क्या बच्चों को शारीरिक दंड देने में किसी का फ़ायदा है : WHO ने बता दिया सच
बच्चों पर शारीरिक दंड का असर 👸😒 बच्चों को शारीरिक दंड देने पर WHO की नई रिपोर्ट पीढ़ी दर पीढ़ी हिंसा का चक्र WHO की एक हालिया रिपोर्ट " Corporal punishment of children: the public health impact " कहती है कि बच्चों को शारीरिक दंड देने से किसी का लाभ नहीं है, बल्कि इससे बच्चों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर गम्भीर असर पड़ता है। पढ़िए संयुक्त राष्ट्र समाचार की यह खबर.... Corporal punishment of children is not beneficial to anyone-WHO बच्चों को शारीरिक दंड देने में किसी का भी फ़ायदा नहीं, WHO 20 अगस्त 2025 स्वास्थ्य दुनिया भर में 18 साल से कम उम्र के आधे से ज़्यादा बच्चे, हर साल किसी न किसी रूप में शारीरिक दंड (corporal punishment) का सामना करते हैं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है, अलबत्ता इससे किसी को कोई लाभ नहीं होता. शारीरिक दंड में अक्सर बच्चों को मारना-पीटना शामिल होता है, लेकिन इसमें ऐसी किसी भी प्रकार की सज़ा शामिल है जो माता-पिता, अभिभावक या शिक्षक, बच्चों को तकलीफ़ पहुँचाने के उद्देश्य से देते हैं. शारीरिक दंड, घरों से लेकर स्कूलों जैसे सा...